बता दें कि एलजी नजीब जंग इस वक्त अमेरिका में हैं, वहीं केजरीवाल की गैरमौजूदगी में दिल्ली को देखने वाले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी इस वक्त एक शैक्षणिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने फिनलैंड गए हुए हैं। आप मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली में ही हैं जिन्होंने दिल्ली एमसीडी पर इन हालातों का ठीकरा फोड़ते हुए पूछा कि बीजेपी के मेयर कहां गायब हैं।
मिश्रा ने यह भी कहा कि ‘मच्छरों का भगाने का काम नगर निगम का है।’ उन्होंने यह भी कहा कि सत्येंद्र जैन मंगलवार को ही लौट रहे हैं और उन्होंने दिल्ली के हालात के बारे में लगातार जानकारी पहुंचाई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केजरीवाल की भी तब कड़ी आलोचना की गई जब उन्होंने एक जरूरी मुद्दे की चर्चा के लिए विधानसभा के एक दिन के सत्र का आयोजन किया लेकिन फिर वहां खुद मौजूद नहीं रहे। वह पंजाब में चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने चले गए थे।
उस वक्त विपक्ष में बैठी बीजेपी ने सवाल किया था कि केजरीवाल क्यों मौजूद नहीं हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीएम का बचाव करते हुए यप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा को निशाना बनाया था। इन सबके बीच अभी तक राजधानी और आसपास के इलाके में हज़ार से ज्यादा चिकनगुनिया, ग्यारह सौ डेंगू और मलेरिया के 21 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।