पति ने लगाई eBay पर पत्नी की बोली, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मजाक पड़ा मंहगा, नाराज हुई पत्नी

जब लिएंड्रा को विज्ञापन के बारे में पता चला तो वह गुस्से से भर उठी। 27 साल की लिएंड्रा ने कहा कि मुझे गुस्सा आ रहा है। लिएंड्रा ने नाराज होते हुए कहा कि उसके पति ने विज्ञापन में उसकी अच्छी तस्वीर नहीं लगाई। सिमन एक टेलिकॉम इंजिनियर है, जबकि उसकी पत्नी लिएंड्रा ब्यूटी थेरपिस्ट है। मैं अब उसे जान से मारना चाहती हूं। हर कोई इसे देख कर हंस रहा हैं। न सिर्फ उसने मुझे बेचने के लिए विज्ञापन दिया, बल्कि मेरी बहुत ही खराब फोटो लगाई है। वहीं इस सारी शरारत के जन्मदाता सिमन का कहना है कि मैंने पहले भी लिएंड्रा के साथ कई शरारतें की हैं,लेकिन ये उन सबसे बड़ी और मजा देने वाली साबित हुई है।
वीडियो में देखिए किस तरह से हुआ ये कारनामा-

इसे भी पढ़िए :  इंग्लैंड को हरा अपने विजय रथ को बरकरार रखना चाहेगा भारत

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse