IND-ENG टेस्ट सीरीज: पांचवा टेस्ट शुरू, इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

0
इंग्लैंड
प्रतिकात्मक इमेज

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच आज यानी शुक्रवार (16 दिसंबर) से चेन्नई में शुरू हो गया है। विराट कोहली की कप्तानी में बेहतरीन परफॉर्मेंस से टीम इंडिया सीरीज पहले ही 3-0 से जीतकर अपने नाम कर चुकी है।इंग्लैंड यह मैच अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेगी और भारत चौथी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा। सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  IPL 2017: 20 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी

मैच के शुरू होने से पहले तमिमनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं जयंत यादव जोटिल होने की वजह से टीम के बाहर हैं। उनकी जगह अमित मिश्रा को लिया गया है। भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में इशांत शर्मा को जगह मिली है। इंग्लैंड का पहला विकेट गिर चुका है। जेनिंग्स एक रन बनाकर आउट हुए। यह विकेट इशांत शर्मा ने लिया। इंग्लैंड का स्कोर 13/1, एलेस्टर कुक और जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक से बाहर किए जा सकते हैं भारतीय बॉक्सर, जानें क्यों