अब यूनाइटेड नेशन में लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका

0
यूनाइटेड नेशन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूनाइटेड नेशन में रूस के दूत और अक्टूबर महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने इस वैश्विक संस्था में कश्मीर मसला और भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा उठाने वाले पाकिस्तान को स्पष्ट तौर पर झिड़कते हुए कहा है कि सुरक्षा परिषद भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावों पर चर्चा नहीं कर रही।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने कहा भारत और पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए करें बातचीत

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विताली चर्किन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े सवाल को बीच में ही रोकते हुए कहा, ‘मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। कृपया नहीं…नहीं…। मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता।’ रूस द्वारा अक्टूबर महीने के लिए 15 सदस्य देशों वाली परिषद की अध्यक्षता संभाले जाने पर चर्किन मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय इमिग्रेंट को अमेरिका में 9 साल की जेल, फ्रोड स्कीम से कमाए 170 करोड़ रूपये

जब उनसे पूछा गया कि वह इस मुद्दे पर टिप्प्णी क्यों नहीं करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैं सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष हूं। सुरक्षा परिषद भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर चर्चा नहीं कर रहा।’ चर्किन ने कहा, ‘माफ करें श्रीमान, मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। कोई टिप्पणी नहीं। कृपया माफ करें।’ जब उनसे दोबारा पूछा गया कि वह और रूस भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने से इतना ‘बच’ क्यों रहे हैं, तो चर्किन ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि आप जानते हैं। बहुत सी अन्य चीजें भी हैं।’

इसे भी पढ़िए :  न्यू यॉर्क टाइम्स ने पाक सेना की खोली पोल, विरोध में इस अखबार ने पेज किया ब्लैंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse