अब यूनाइटेड नेशन में लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

चर्किन की यह टिप्पणी पाकिस्तान को निराश करने वाली है। पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते ही पीओके में इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक पर यूनाइटेड नेशन के सिक्यॉरिटी काउंसिल से संपर्क साधा था। इससे पहले यूएन के सेक्रटरी जनरल बान की मून के उपप्रवक्ता फरहान हक से भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यूएन जनरल असेंबली में की गई उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीर का सपना छोड़ा देना चाहिए क्योंकि वह भारत का अभिन्न अंग है। इस पर फरहान हक ने कहा था, ‘यूएन ने भारत और पाकिस्तान की स्थिति को लेकर बयान जारी किया है और मैं फिर से उसी बयान को दोहराऊंगा।’

इसे भी पढ़िए :  नगरोटा हमले पर बोले चिदंबरम, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद खत्म नहीं होता'

उनसे फिर पूछा गया कि यूनाइटेड नेशन सुषमा स्वराज की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहा। इस पर हक ने कहा, ‘हमलोग यूएन जनरल असेंबली में दी गई हर स्पीच पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते। हालांकि हमने कश्मीर पर बयान जारी किया है। हमने पिछले हफ्ते शुक्रवार को ही कश्मीर की स्थिति पर प्रतिक्रिया दी थी।’

इसे भी पढ़िए :  सऊदी अरब में मकान में लगी आग, 10 भारतायों की मौत

यूनाइटेड नेशन में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने यूएन में न्यू जीलैंड के राजदूत गेरार्ड वान से मुलाकात की थी। वान सितंबर महीने में यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल के प्रेजिडेंट थे। लोधी ने वान के समक्ष इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा उठाया था। लोधी ने यूएन चीफ बान की मून से भी मुलाकात की थी। हालांकि लोधी की दोनों मुलाकात नाकाम रही। यूएन ने साफ कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है और दोनों देशों को संवाद के जरिए सुलझाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए थे लश्कर के 20 आतंकी - पढ़िए रिपोर्ट
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse