सऊदी अरब में एक बड़े हादसे में कई भारतीयों की मौत हो गई है। यहां बुधवार रात को एक मकान में आग लग जाने से वहां रह रहे 10 भारतीयों की मौत हो गई और अन्य 6 लोग घायल हो गए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं। घटना में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।