सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि आधार एक्ट की वैधता को लेकर कोर्ट की संविधान बेंच सुनवाई करेगी जो 18 और 19 जुलाई को होगी। आधार एक्ट की वैधता को चुनौती गोपनीयता के मुद्दे पर दी गई है और इस पर पिछले दो सालों से सुनवाई हो रही है। बेंच इस पर फैसला करेगी कि गोपनीयता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है या नहीं।