इस black beauty का जलवा देख हो जाएंगे मदहोश, इंटरनेट पर लगी दीवानों की कतार

0
black beauty
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

अगर आपको black beauty का पर्फेक्ट एग्ज़ाम्प्ल देखना हो तो, वो यहां है। जहां एक तरफ लाइट टोंड लड़कियों को ज़्यादा प्राथमिकता दी जाती है वहीं इस लड़की ने डार्क कलर स्किन के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है। मिलिये मोडल Khoudia Diop से, जिसने अपनी नैचुरल ब्यूटी और डार्क स्किन टोन से करोडों दिलों को जीता है। और साथ ही अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाने जैसी कहावत को भी सच कर दिखाया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में काफी प्यार मिल रहा है : सारा खान

यह सेनेगलीज़ मॉडल जो इंस्टाग्राम पर ‘मेलेनिन गोडेस’ के नाम से जानी जाती हैं, की फोटोज़ ने इंटरनेट पर भूचाल मचा रखा है। यह मॉडल अपनी फ्लोलेस डार्क स्किन से दुनियाभर में मोस्ट डार्क मॉडल के तौर मशहूर हैं।

#slaacademyparis #melanin #beauty #darkskin #blackgirlmagic

A photo posted by Khoudia diop (@melaniin.goddess) on

सोशल मीडिया पर उनको ‘डार्की’, ‘डोटर ऑफ द नाइट’ और ‘मदर ऑफ स्टार्स’ जैसे नामों से पुकारने वाले के लिए उन्होने कहा, ‘ऐसी हरकत करने वाले इस तरह के नामों का इस्तेमाल करके सोचते हैं कि मुझे अपने कलर के लिए बुरा महसूस होगा, लेकिन आपको पता है मैं उनसे प्यार करती हूं और मुझे उन्हें ये दिखाने में मज़ा आता है कि वो जो बोलते हैं उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

इसे भी पढ़िए :  आज दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मिले पीएम मोदी

हम आपके लिए इस black beauty की कुछ खास तस्वीरें आपको दिखाते हैं जिसे देखकर आपके पास भगवान की इस अतुल्य कलाकारी की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के आईना दिखाने के बाद बौखलाया पाक, आया ये जवाब

तस्वीरों के लिए अगले पेज पर क्लिक करें

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse