साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में यह गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि फाफ ने मुंह से कुछ मीठी चीज निकालकर गेंद पर रगड़ी थी, जिससे गेंद को स्विंग कराने में मदद मिली।
यह मामला दूसरे टेस्ट मैच के दौरान का है। इस आरोप पर फैसला रविवार को किया जाएगा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) के सीइओ डेविड रिचर्डसन इसकी आगे जांच कराने या नहीं कराने पर फैसला लेंगे। बता दें कि रिचर्डसन खुद भी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर हैं।
मैच के एक दिन पहले बुधवार को वीडियो फुटेज में दु प्लेसिस को गेंद पर रगड़ते हुए देखा गया। ये जैली जैसा कोई पदार्थ है। हालांकि मैच अधिकारियों ने इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी, लेकिन आइसीसी ने मीडिया की तरफ से सवाल उठाने पर अपने स्तर से नियमों की अवहेलना के आधार पर मामले की समीक्षा करने का फैसला किया है। इस मामले में किसी भी टीम प्रबंधन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।