इंसानियत का कत्ल! अस्पताल ने नहीं दिया स्ट्रेचर, बीमार पति को जमीन पर घसीटकर लाई पत्नी

0
अस्पताल

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला अपने बीमार पति को घसीटते हुए अस्पताल के अंदर लेकर आई। ऐसा नहीं है कि महिला जानबूझकर ऐसा कर रही थी दरअसल जब ये अस्पताल पहुंची तो वहां पर अस्पताल कर्मचारियों ने स्ट्रेचर तक नहीं दिया।

महिला अस्पताल में स्ट्रेचर के लिए घंटों खड़ी रही लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा तो उसने अपने ही सुहाग को घसीटते हुए वार्ड तक पहुंचाया। इस मामले में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वहां पर कई लोग खड़े हैं फिर भी उसकी मदद करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया।

इसे भी पढ़िए :  सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों पर लाठीचार्ज

महिला का आरोप है कि उसके पति के पैर में इन्फेक्शन था जिसकी वजह से वह चलने में सक्षम नहीं था। खबर है कि बुधवार को डॉक्टरों ने उसके पति को पहले फ्लोर के दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने को कहा लेकिन शिफ्टिंग के लिए घंटों इंतजार के बाद भी उसको मदद नहीं मिली तो ऐसी हालत में मजबूरन उसे पति का हाथ पकड़कर घसीटना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  सीएम मंदिर में चढ़ा रहे थे करोड़ों के गहने, दूसरी तरफ़ नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे बेरोजगार

अस्पताल में हुए इस पूरे वाकिये को कल यानी बुधवार को मोबाइल में कैद कर लिया था। वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि कई लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन कोई भी उस महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया। अस्पताल में हुए इस वाक्ये को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया था जो अब धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है

इसे भी पढ़िए :  जयललिता को पड़ा दिल का दौरा, इलाज जारी, हॉस्पिटल के बाहर समर्थकों की भीड़