Use your ← → (arrow) keys to browse
नेताओं की जुबान अक्सर फिलसती रहती है और उन्हें अपने बयान के कारण सार्वजनिक आलोचना झेलनी पड़ती है। इस बार जुबान फिसली है आरजेडी के युवा नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के बेटे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी मेरी शादी की चिंता छोड़कर अपने बेटे की शादी की चिंता करें। उन्होंने यहां तक कह डाला कि क्या उनका बेटा नपुंसक हैं ?
दरअसल, तेज प्रताप के छोटे भाई और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विभागीय समस्याओं के निवारण के लिए वॉट्सऐफ नंबर जारी किया था, जिसपर उन्हें कई लड़कियों की शादी के प्रस्ताव मिले। इस पर मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके छोटे भाई तेजस्वी की शादी पहले हो जाए।
Use your ← → (arrow) keys to browse