भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली। मैच में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के बाद प्रेस कन्फ्रेंस में जब एक जर्नलिस्ट ने विराट कोहली से पूछा कि आप ओपनिंग बैट्समैन होकर कुछ कमाल क्यों नहीं दिखा पा रहे हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने जवाब दिया कि मैंने आईपीएल में ओपनिंग की और चार शतक बनाए, तब किसी ने कुछ नहीं बोला। अब मैच में रन नहीं बनाए तो प्रॉब्लम हो गई।
गौरतलब हो कि टी20 सीरीज के तीन मैचों में ओपनिंग करते हुए कोहली ने कुल 52 रन ही बनाए हैं। सीरीज का पहला मैच भारत इंग्लैंड से हार गया था। जिसके बाद दोनों मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम कर ली।
कोहली ने कहा कि आईपीएल के वक्त सब कह रहे थे कि क्या कमाल की बैटिंग की है और अब मैंने दो पारियों में रन नहीं बनाए तो हर कोई आलोचना कर रहा है। उन्होंने जर्नलिस्ट से कहा कि आप बाकी 10 खिलाड़ियों पर भी फोकस कीजिए। अगर मैं ही सब कुछ करूंगा, तो बाकी क्या करेंगे।