सीरिया में विद्रोही गंठबंधन का कमांडर हवाई हमले में मारा गया

0
सारिया

 

दिल्ली

सीरिया के रणक्षेत्र दूसरे शहर अलेप्पो में हवाई हमले में विद्रोहियों के सबसे बड़े गठबंधन ‘आर्मी ऑफ कॉनक्वेस्ट’ के सैन्य नेता और एक अन्य कमांडर मारे गए।

आर्मी ऑफ कॉनक्वेस्ट के कमांडरों की बैठक पर यह हमला विद्रोहियों की एक बड़ी हार के समय हुआ है। इस हफ्ते सेना के आगे बढने से अलेप्पो में विद्रोही फिर घिर गए हैं।

पहले अल-नुसरा फंट्र और बाद में फतेह अल-शाम फ्रंट कहलाने वाले जिहादी संगठन ने सोशल नेटवर्क साइट ट्विटर पर सीरिया के अलेप्पो प्रांत में एक हवाई हमले के दौरान कमांडर अबु उमर सरकेब की कथित ‘शहादत’ संबंधी घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया संकट का समाधान सीरियाई लोगों के बीच ही होना चाहिए: ईरान

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कल रात अज्ञात विमान ने आर्मी ऑफ कॉनक्वेस्ट की बैठक पर प्रहार किया और उसमें सरकेब और अबू मुस्लिम अल-शामी नामक एक अन्य विद्रोही कमांडर मारे गए।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन या रूस अथवा सीरियाई शासन ने किया। ये तीनों ही उत्तर सीरिया में बमबारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  'हमसे अच्छा काम कर रहा है भारत, उनसे कुछ सीखे चीन': चीनी मीडिया

इस मानवाधिकार संगठन के अनुसार अबू उमर सकरेब इराक में वर्ष 2003 के बाद अमेरिकी अगुवाई वाले आधिपत्य के खिलाफ अलकायदा के संघर्ष में उसका एक अहम सदस्य था। बाद में वह सीरिया में अल नूसरा फ्रंट का और फिर फतेह अल शाम का अहम कमांडर बना।

इसे भी पढ़िए :  यूके से चलकर चीन पहुंचेगी व्हिस्की से लदी ट्रेन

उल्लेखनीय है कि सीरिया में ‘आर्मी ऑफ कॉनक्वेस्ट’ सबसे बड़ा विद्रोही गठबंधन है। इस गठबंधन में इस्लामी गुट अहरार अल-शाम और फयलाक अल-शाम के साथ फतेह अल-शाम फ्रंट भी जुड़ा है। फतेह अल-शाम फ्रंट पूर्व में अलकायदा से संबद्ध अल-नुसरा फ्रंट था।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी के अनुसार पिछले साल सीरिया के उत्तरी पश्चिमी इदलिब प्रांत में कब्जे को लेकर हुयी लड़ाई में अबु उमर ने विद्रोही संगठन का नेतृत्व किया था।