रिओ ओलम्पिक- अमेरिकी तैराक पर केस दर्ज़ करेगी ब्राजील पुलिस, वजह बताएगा ये वीडियो

0
रिओ ओलम्पिक

रिओ: रिओ ओलम्पिक के दौरान ब्राजील की पुलिस अमेरिकी तैराक लोचे पर केस रजिस्टर करने की तैयारी में है। लोचे ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। दर-असल लोचे और उनके दोस्त फॉजेन का ब्राजील के एक पेटोल पम्प पर किसी से झगड़ा हो गया था। ये दोनो एक लड़की का सेक्स के लिए अपहरण करना चाहते थे। पेट्रोल पम्प कर्मियों ने जब इस बात का विरोध किया तो ये दोनो उनसे झगड़ पड़े। अपन गलती को छिपाने के लिए, और पेट्रोलपम्प कर्मियों को फंसाने की नीयत से लोचे ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। लेकिन पुलिस की जांच में और पेट्रोल पम्प की सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ साफ़ हो गया। अब ब्राजील की पुलिस अमेरिकी तैराक पर मुकदमा दर्ज़ करने की तैयारी में। वीडियो में देखिए झूठ की ये पूरी कहानी- इसे भी पढ़िए- देखिए, सिंधू की वो 5 तस्वीरें, जिसे देख कर आप सैल्यूट किए बिना नहीं रहेंगे