नई दिल्ली, सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर है की 60 से ज़्यादा फिदायीन आतंकवादी घाटी में घुस चुके हैं। ये हमलावर भारत पाक बोर्डर को क्रॉस कर इस पार आ चुके हैं। इन आतंकियों का मक़सद सुरक्षा बलों को अपने निशाने पर लेना है। जहां एक तरफ टर्की के हमले ने दुनिया भर की सरकारों की नींद उड़ा दी है वहीं दूसरी तरफ घाटी में 60 आतंकवादियों का दाखिल होना, कहीं न कहीं इस बात का इशारा कर रहा है कि आतंकियों के निशाने पर भारत भी है।
आतंकियों की घुसपैठ का पता तब लगा जब पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के डिविजन कमांडर आबू दुजाना की खोज शुरू की। घाटी में 60 आतंकियों के दाखिल होने की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक इन आतंकी गुटों का मकसद आर्मी, बीएसएफ़, एसएसबी और सीआरपीएफ़ के जवानों को निशाना बनाना है। गौर तलब है कि हाल ही में कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ़ के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हमले के पीछे मास्टर माइंड भी दुजाना ही है। पिछले साल हुए ऊधमपुर हमले का मामला भी इसी से जुड़ा है। पुलिस सूत्रो के हवाले से दुजाना ही मौत का वो सौदागर है जो घाटी में प्रशिक्षित आतंकवादियों को सुरक्षा बलों की जानकारी देने, लॉजिस्टिक्स का इंतज़ाम करने, और अन्य व्यवस्थाएँ कराता है।