उरी के शहीदों को सैंड आर्टिस्ट की श्रद्धांजलि, देखिए वीडियो

0
सैंड आर्टिस्ट

जम्मू-कश्मीर के उरी में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर रविवार को सुबह साढ़े 5 बजे हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए। सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई में सभी चार आतंकियों को मार गिराया। जिस पर एक सैंड आर्टिस्ट की श्रद्धांजलि

इसे भी पढ़िए :  पैराशूट पर सवार लश्कर आतंकी कर सकते हैं हमला

हाल के वर्षों में यह सैन्‍य बलों पर सबसे बड़ा हमला है। पूरा भारत देश इन जवानो को श्रंध्दाजली दे रहा है सड़को पर मार्च निकाले जा रहे है। इसी के साथ एक सैंड आर्टिस्ट ने अपनी कला के माध्यम से भारत मां के इन वीर सपूतो को को कोटि कोटि नमन करके श्रद्धांजलि दी है-

इसे भी पढ़िए :  गलत आदमी को RBI गवर्नर समझ ले गए नीति आयोग के अधिकारी, उर्जित पटेल पहुंचे तो गार्ड ने मांगा I-Card

अरे कायरो दम है तो आमने सामने का मुकाबला करो हमारे जवान तुम्हारे हलक से प्राण ना निकल दे तो फिर कहना, सोए हुए पर वार करना काफ़ीरो का काम है।

इसे भी पढ़िए :  जूनियर मंत्रियों को ज्यादा पावर देंगे पीएम मोदी

वीडियो में देखिए सेंड आर्टिस्ट ने किस तरह से दी वीर शहीदो को श्रद्धांजलि-