दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा मनाने के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे। मोदी विजयादशमी के दिन लगभग 2 घंटे प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहेंगे। मंगलवार की शाम को 5 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे और वहां से सीधे राजभवन जाएंगे।
हवाईअड्डे पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह मोदी का स्वागत करेंगे। राज भवन से निकलकर नरेंद्र मोदी शाम 6:00 बजे ऐशबाग रामलीला मैदान पहुंचेगे। मोदी के साथ राज्यपाल भी होंगे। नरेंद्र मोदी रामलीला ग्राउंड में 6:00 बजे से 7:00 बजे तक रहेंगे।
रामलीला ग्राउंड में मोदी राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मोदी रामलीला देखेंगे। उनके सामने रावण वध का भी मंचन किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से रावण का पुतला मोदी के सामने नहीं जलाया जाएगा। मोदी को गदा, धनुष, रामचरित मानस, पीतल से बना एक सुदर्शन चक्र और रामनामी दुपट्टा भेंट किया जाएगा। उन्हें पगड़ी भी पहनाई जाएगी। नरेंद्र मोदी को तुलसीदास की एक दुर्लभ फोटो भी भेंट की जाएगी। इस फोटो के बारे में कहा जाता है कि इसे शाहजहां ने तुलसीदास को अपने दरबार में बुलाकर उनकी पेंटिंग बनाई थी। ओरिजिनल पेंटिंग काशी महाराज के दरबार में है। पीएम मोदी को जो फोटो दी जाएगी वह इसी की कॉपी है।
मंच पर मेयर दिनेश शर्मा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे। वहां से पीएम मोदी सीधे एयरपोर्ट चले जाएंगे। पीएम 7:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आगे देखिए किस तरह से हो रहा है मोदी का लखनऊ में स्वागत