नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर समान नागरिक संहिता ‘थोपने’ की कोशिश का आरोप लगाते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने शनिवार(29 अक्टूबर) को एलान किया कि पार्टी इसके खिलाफ अभियान का नेतृत्व करेगी।
आईयूएमएल की ओर से बुलाई मुस्लिम संगठनों की संयुक्त परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ईटी मोहम्मद बशीर ने कहा कि आईयूएमएल समान नागरिक संहिता ‘थोपने’ के केंद्र सरकार के प्रयासों के खिलाफ जनमत को एकजुट करने के लिए नेतृत्व करेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी धर्मनिरपेक्ष समूहों को एक मंच पर लाने के लिए काम करेगी। बैठक में मौजूद नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र जनहित से जुड़े कई मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रहा है।