समान नागरिक संहिता के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करेगी IUML

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर समान नागरिक संहिता ‘थोपने’ की कोशिश का आरोप लगाते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने शनिवार(29 अक्टूबर) को एलान किया कि पार्टी इसके खिलाफ अभियान का नेतृत्व करेगी।

इसे भी पढ़िए :  भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रूख जारी रखेगा: सुमित्रा महाजन

आईयूएमएल की ओर से बुलाई मुस्लिम संगठनों की संयुक्त परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ईटी मोहम्मद बशीर ने कहा कि आईयूएमएल समान नागरिक संहिता ‘थोपने’ के केंद्र सरकार के प्रयासों के खिलाफ जनमत को एकजुट करने के लिए नेतृत्व करेगी।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी का कबूलनामा, निशाने पर थे RSS के कई बड़े नेता

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी धर्मनिरपेक्ष समूहों को एक मंच पर लाने के लिए काम करेगी। बैठक में मौजूद नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र जनहित से जुड़े कई मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  LIVE: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी