केन्द्र सरकार जजों का फोन टैप करा रही है: अरविंद केजरीवाल

0
टैप

आम आदमी पार्टी को संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र में मौजूद बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जजों के फोन टैप करा रही हैं।

सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष केजरीवाल ने ये आरोप लगाए। हालांकि, केन्द्र सरकार ने जजों के फोन टैप कराने से इनकार किया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने दो जजों को बात करते सुना है कि फोन टैपिंग हो रही है। अगर ऐसा है तो यह न्यायपालिका पर सबसे बड़ा हमला है। मैंने जजों से कहा ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में रिक्तियां चिंता का विषय है, नियुक्ति में देरी अफवाहों को हवा देती है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  500-1000 के नोट बंद करने के निर्णय पर अरुण जेटली ने कहा, ऐसे ही लिये जाते हैं बड़े फैसले

कॉलिजियम ने केंद्र सरकार को सूची भेजी, लेकिन केंद्र सरकार ने पद नहीं भरे। ऐसा नियम बनाया जाए कि कॉलिजियम की सिफारिश आते ही 48 घंटे में केंद्र लागू करे। केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसी भी जज के फोन टेप होने से मैं इनकार करता हूं। मोदी सरकार न्यायपालिका की आजादी और मजबूती के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। हाईकोर्ट के गोल्डन जुबली समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और रविशंकर प्रसाद मौजूद भी थे।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित