बीएसएफ ने ऐसे तबाह किये दुश्मनों के बंकर, देखें वीडियो

0
बंकर
प्रतिकात्मक पिक्चर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में बीएसएफ पाकिस्तानी बंकर को नष्ट करती नज़र आ रही है। इस वीडियो को जारी कर बीएसएफ ने कहा कि यह एक उदाहरण है कि सेना ने पाकिस्‍तान को कितना भारी नुकसान पहुंचाया है। एक वरिष्‍ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्‍तानी सैनिक सीमापार से लगातार फायरिंग कर भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी फायरिंग और शेलिंग में मंगलवार से कई लोग मारे गए हैं। अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेनाएं सिर्फ पाकिस्‍तान की सैन्‍य पोस्‍ट्स को निशाना बना रही हैं। उन्‍होंने कहा कि हताहत पाकिस्‍तानियों की संख्‍या का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, मगर यह ‘बहुत ज्‍यादा’ है। अधिकारी ने कहा, ”हम कभी पाकिस्‍तानी नागरिकों को निशाना नहीं बनाते। दूसरी तरफ पाकिस्‍तान ने लगातार भारत में घुसपैठ के लिए आतंकियों को कवर फायर मुहैया कराया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसी कई नापाक कोशिशों को नाकाम किया गया है।

सीमा से लगे कश्‍मीर में पिछले 13 साल में होने वाली नागरिकों की मौतों की सबसे ज्‍यादा संख्‍या मंगलवार को देखने को मिली, जब जम्‍मू क्षेत्र में दोनों तरफ से सैनिकों ने एक-दूसरे के ठिकानों पर फायरिंग की। भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों राष्‍ट्रों ने एक-दूसरे को संघर्षविराम के उल्‍लंघन का दोषी बताया है। मंगलवार सुबह शुरू हुई शेलिंग और छिटपुट फायरिंग पूरे दिन जारी रही, जिसमें दो दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने पिछले दो दिनों से की जा रही जबर्दस्‍त शेलिंग में जम्‍मू-कश्‍मीर के आठ नागरिकों की मौत के बाद क्रॉस-बॉर्डर व्‍यापार बंद कर दिया है।

अगली स्लाइड में देखें वीडियो।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse