नोट बदलवाने की सीमा 4,500 रुपये से घटाकर की गई 2000 रूपये, शादी के लिए निकाल सकेंगे ढाई लाख

0
शक्तिकांत दास
फाइल फोटो।

गुरुवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के नए फैसलों की जानकारी दी। जिसमें दो बातें सबसे अहम है। पहली यह की शुक्रवार से पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 रुपये से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है। दूसरी यह की जिस घर में शादी है उनके लिए भी थोडी राहत देते हुए सरकार ने उस परिवार के किसी भी सदस्य के खाते से 2.5 लाख रुपए निकालने की छूूट दी है। साथ ही शक्तिकांत ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले इसलिए पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  जब जेटली ने शायरी के जरिए विपक्ष पर साधा निशाना...

फैसलों पर एक नजर:

  • जिन किसानों को क्रॉप लोन मिला है, उन्हें अपने खातों से हर हफ्ते 25 हजार रुपये निकालने की सहूलियत मिलेगी।
  • किसानों को अपने माल की कीमत उनके खातों में चेक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मिली है, तो वे प्रति हफ्ते 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं।
  • एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट मार्केट कमिटी (एपीएमसी) से रजिस्टर्ड व्यापारियों को प्रति हफ्ते 50 हजार रुपये तक निकालने की छूट मिलेगी।
  • जिन परिवारों में शादी है, वे अपने बैंक अकाउंट से ढाई लाख रुपये तक निकाल सकते हैं।
  • फसल बीमा की किश्त जमा कराने के लिए टाइम लिमिट को 15 दिन और बढ़ा दिया गया है।
  • कल से काउंटर से 4500 की जगह सिर्फ 2000 रुपए के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे।
  • कृषि ऋण बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा 15 दिन बढ़ायी गई है
इसे भी पढ़िए :  ममता ने 2000 के नोट के डिजाइन पर उठाए सवाल, मोदी से पूछा- नोट से क्यों गायब है बंगाल टाईगर?