अंतरराज्‍यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नयी दिल्ली में अंतरराज्‍यीय परिषद की 11वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को ही नयी दिल्ली पहुंच गयी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अकेले में बैठक करेंगी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री एक बार फिर प्रधानमंत्री से वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान बंगाल सरकार द्वारा लिये गये कर्ज के ब्याज को माफ करने की मांग करेंगी। इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने कई योजनाओं पर राज्य सरकार को फंड देना बंद कर दिया है, इन फंडों को जारी करने की मांग भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी।
गौरतलब है कि शनिवार को होनेवाली इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री अंतरराज्यीय परिषद के अध्यक्ष हैं. इस परिषद में छह केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी और मनोहर पर्रिकर सदस्य हैं।

इसे भी पढ़िए :  हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, गरीबों को मुफ्त इलाज न देने वाले अस्पतालों पर क्या होगा जुर्माना ?