सिसोदिया का आरोप- केजरीवाल, जैन और मुझे गिरफ्तार करने की साजिश बना रहा है केंद्र

0
सिसोदिया
फाइल फोटो।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है। बृहस्पतिवार अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  इंदौर-पटना ट्रेन हादसा: 96 लोगों की मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

सिसोदिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दिसंबर 2015 में केजरीवाल के कार्यालय पर छापेमारी तथा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कार्यालय पर पिछले महीने छापेमारी के बाद सीबीआई उनके (सिसोदिया) कार्यालय पर भी छापेमारी की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  ग्रामीण इलाकों के लिए मोदी सरकार लाई खास योजना, महिलाएं चलाएंगी बस

सिसोदिया ने कहा कि सीबीआइ बड़े घोटालेबाजों और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरी एजेंसी को केंद्र ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगाया हुआ है। बीजेपी दिल्ली की हार को पचा नहीं पा रही है।

इसे भी पढ़िए :  'आप' सरकार ने चाय-समोसे पर खर्च किए लाखों, अब एलजी करवाएंगे जांच?

बता दें कि एक दिन पहले ही केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार ने सीबीआई पर आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए उस पर दबाव डाल रही थी ।