मसूद अजहर को आतंकी घोषित कराने के लिए अब चीन के अंदर से भी उठी मांग

0
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: पठानकोट हमले के मास्टमाइंड मसूद अजहर को आतंकी घोषित कराने की मुहिम में भारत को अब चीन के अंदर से ही समर्थन मिलना शुरू हो गया है।

एनबीटी के अनुसार भारत में रह चुके एक पूर्व चीनी राजनयिक ने अपने देश से अजहर पर यूएन में लगातार अड़ंगे को रोककर इस मसले पर स्टैंड बदलने को कहा है। कोलकाता में चीन के काउंसिल जनरल रहे माओ सिवे ने कहा कि अजहर एक आतंकवादी है और चीन को अपने स्टैंड को ठीक करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के बाद अब नेपाली सेना के आधुनिकीकरण में सहायता करेगा चीन

सिवई ने सोशल मीडिया WeChat पर भारत-चीन के बीच अजहर के मसले पर चल रहे गतिरोध पर लिखे ब्लॉग में कहा कि चीन को अजहर के खिलाफ भारत की शिकायत का फायदा उठाना चाहिए और दोनों देशों को बीच संबंध ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए। 28 दिसंबर को प्रकाशित इस ब्लॉग में सिवे ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के इतिहास का भी जिक्र किया और बताया कि जब-जब भारत और पाकिस्तान ने आपसी संबंधों को सामान्य करने का प्रयास किया, इन दोनों आतंकी संगठनों ने हिंसात्मक रास्ता अपनाया।

इसे भी पढ़िए :  भारत के लिए खतरे की घंटी, कराची बंदरगाह पर मौजूद रहता है चीन की परमाणु पन्डुब्बी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse