नई दिल्ली। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर 2008 में हुए आतंकी हमलों के जिम्मेदार आतंकी हाफिज सईद की नजरबंदी के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन जमात उद दावा(जेयूडी) ने संगठन की गतिविधियों पर कार्रवाई शुरू किए जाने के कुछ दिन बाद अपना नाम बदलकर ‘तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर’ (टीएजेके) रख लिया है।
गौरतलब है कि पाक सरकार ने हाफिज को 30 जनवरी को छह महीने के लिए नजरबंद कर दिया था। जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान ने यह कदम अमेरिकी ट्रंप प्रशासन के दबाव में उठाया है। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार ने इसके पीछे किसी विदेशी दबाव होने की बात को खारिज किया है।
सईद ने अपनी नजरबंदी से करीब एक हफ्ते पहले संकेत दिए थे कि वह ‘कश्मीर की आजादी की मुहिम तेज करने’ के लिए ‘तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर’ शुरू कर सकता है। इससे पता लगता है कि सईद को सरकार की योजना की जानकारी थी।
यही वजह है कि उसने पहले ही तय कर लिया था कि जमात-उद-दावा (जेयूडी) और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) पर कार्रवाई के बाद दोबारा कैसे सामने आना है और किस तरह संगठन को बनाए रखना है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें