दिल्ली
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राजनीतिक रूप से स्थिर एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र राज्य बनाने के लिए आज लोगों से सहयोग मांगते हुए देश के राजनीतिक नेतृत्व से आग्रह किया कि ठोस विश्वास बहाली उपायों के जरिए वह राज्य में शांति एवं मेलमिलाप प्रक्रिया बहाल करे।
महबूबा ने मध्य कश्मीर के बडगाम में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘शायद पहले से कहीं अधिक जम्मू कश्मीर के लोग आज चाहते हैं कि राजनेता खड़े हों और उन राजनीतिक एवं आर्थिक मुद्दों का समाधान करें जो उन्हें प्रभावित करते हैं। मैं देश के राजनीतिक नेतृत्व से आग्रह करती हूं कि एक ताजा शुरूआत करें और राज्य में ठोस विश्वास बहाली उपायों से शांति एवं मेलमिलाप प्रक्रिया बहाल करंे।’’ मुख्यमंत्री ने देश के राजनीतिक नेतृत्व का आह्वान किया कि वह कश्मीर में लोगों के बीच अलगाव की भावना और विश्वास की कमी के कारणों का समाधान करे और राज्य एवं उसके लोगों की समस्याओं के दीर्घकालिक हल खोजने की दिशा में काम करे।
उन्होंने हिंसक प्रदर्शनों को समाप्त करने का आह्वान किया जिससे ‘‘मूल्यवान मानव जीवन की हानि होने के साथ ही गंभीर चोटें आयी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा से पूर्व में न तो किसी उद्देश्य की पूर्ति हुई है और न ही भविष्य में ऐसा होगा, बल्कि इससे लोगों को दुख ही पहुंचेगा।’’ महबूबा ने कहा कि राज्य की कानून एवं व्यवस्था की वर्तमान स्थिति से प्रमुख क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे के उन्नयन के उनकी सरकार के प्रयासों को ‘‘बडा झटका’’ लगा है। उन्होंने जनता के विकासात्मक चिंताओं के समाधान के लिए संस्थानों में ‘‘नयी जान फूंकने’’ की जरूरत पर बल दिया।