हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की मंत्री बनी स्मृति ईरानी ने ट्विटर के माध्यम से देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी पर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने ट्विटर के जरिए पीटीआई से कहा है कि चेन्नई के बाढ़ की तस्वीरों कों गुजरात का बता कर प्रचार किया जा रहा है। स्मृति ईरानी ने पीटीआई को कटघरे में खड़ा करते हुए देश की तमाम समाचार एजेंसियों से कहा है कि आप लोग इस तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल ना करें। पीटीआई पर गलत तस्वीर दिखाने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा है कि मुझे खुशी होगी अगर एजेंसी की तरफ से ये बताया जाए कि आखिर इस तरह की फेक तस्वीर को क्यों प्रसारित किया जा रहा है। हालांकि पीटीआई की तरफ से अभी इन तस्वीरों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन प्रसार भारती ने केंद्रीय मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया है।
Attention: photographs of Chennai floods have been used and passed off as Ahmedabad @PTI_News Kindly alert all news establishments.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 28, 2017
It would be prudent @PTI_News to get an explanation as to how this happened.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 28, 2017
प्रसार भारती, जो कि केंद्र सरकार की अधीन है, के सीईओ शशि शेखर ने केंद्रीय मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हम क्षमा मांगते हैं कि आकाशवाणी ने इन गलत तस्वीरों का इस्तेमाल किया, इस गलती की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
We regret that @airnewsalerts Ahmedabad picked up this photo based on erroneous reporting. We will take action. https://t.co/T5AuRpBYi5
— Shashi Shekhar (@shashidigital) July 28, 2017