दो भागों में बंटी शताब्दी एक्सप्रेस

0
शताब्दी एक्सप्रेस
दो भागों में बंटी शताब्दी एक्सप्रेस

दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री उस वक्‍त दहशत में आ गये जब ट्रैक पर दौड़ रही उनकी ट्रेन अचानक दो हिस्‍सों में बंट गई। तेज आवाज के साथ ट्रेन की कपलिंग टूट जाने के कारण शताब्‍दी एक्‍सप्रेस की छह बोगियां अलग हो गईं।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए क्या था चिंगारा मामला और क्यों हाईकोर्ट नेे किया सलमान को बरी

गाड़ी संख्या 12004 शताब्दी एक्सप्रेस सुबह नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई थी। खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन से आगे चलती हुई ट्रेन के डिब्बे अचानक इंजन से अलग हो गए। इंजन से पीछे सिर्फ चार बोगी ही जुड़ी रह गईं, बाकी पीछे छूट गईं। जब तक यात्रियों की सूचना पर ड्राइवर ट्रेन को रोकता, इंजन चार बोगियों को लेकर दूर निकल चुका था। यह हादसा खुर्जा जंक्शन और कमालपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।

इसे भी पढ़िए :  जवानों की मौत पर जश्न मानते हैं वामपंथी, अब छात्रों को मत करें गुमराह – रिजिजू

Click here to read more>>
Source: hindi news18