पाक और चीन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए बंगाल की खाड़ी पर तैनात होगा ’शौर्य’

0
पाक और चीन(फ़ाइल पिक्चर)

 

बंगाल की खाड़ी से लेकर अंडमान निकोबार तक किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए भारतीय तटरक्षक बेड़े में 105 मीटर लंबे युद्धपोत ‘शौर्य’  को शामिल किया गया हैं। एक समारोह में तेल और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शौर्य को कोस्ट गार्ड के बेड़े में इसे शामिल किया। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ‘देश की समुद्री सरहद को और मजबूत बनाने के लिए मोदी सरकार हर संभव कदम उठा रही है। देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए समुद्री सुरक्षा जरूरी है और कोस्ट गार्ड इस काम में अहम भूमिका निभा रही है। समंदर में कोस्टगार्ड और नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए गोवा शिपयार्ड में दिन-रात नए-नए युद्धपोत बनाये जा रहे हैं।‘

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में फिर पाकिस्तानी झंडे लहराए, लोगों ने लगाए आतंकियों के समर्थन में नारे

शौर्य युद्धपोत को एडवांस लाइट हैलिकॉप्टर, स्पीड बोट और आधुनिक संचार तंत्र से लैस किया गया है। इस नए युद्धपोत में 94 नाविक और 12 अफसर सवार हो सकते हैं, ये 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से समंदर में आगे बढ़ सकता है। शौर्य युद्धपोत आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी की सरहद पर तैनात होगा। ये नया युद्धपोत समंदर में बढ़ते आतंक से मुकाबले में मददगार होगा।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इन राज्यों पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा

 

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak