कैबिनेट मंत्रीमंडल के विस्तार में जदयू की आशाओं पर फिरा पानी, किसी भी सहयोगी पार्टी को स्थान नहीं

0
जदयू की आशाओं पर फिरा पानी

नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार में जदयू को स्थान नहीं देने से, जदयू के आशाओं पर जहां पानी फिर गया, वहीं अन्य सहयोगी पार्टी को भी स्थान नहीं मिला है। जदयू के वरिष्ठं नेता केसी त्यागी ने कहा कि यह बीजेपी का ‘आतंरिक फेरबदल’ था, न कि NDA का। इसलिए इसमें जगह नहीं दिए जाने पर सवाल करना बेकार है। इससे पहले मंत्रिमंडल में जदयू से दो सांसदों को लिए जाने की बात हो रही थी लेकिन जब लिस्टे फाइनल हुई तो उसमें किसी भी सहयोगी पार्टी के सदस्यो का नाम नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ आज, मोदी सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर लालू प्रसाद ने भी जदयू पर चुटकी लेते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को ठेंगा दिखा दिया है। बीजेपी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं करती क्योंंकि यह कभी भी पलट जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  जनाज़ा दफनाने के लिए मस्जिद को पाक से लगानी पड़ी गुहार, "गोलीबारी बंद करो, हमें दफनानी है लाश"

Click here to read more>>
Source: ndtv india