खबर हैं कि ‘हनीप्रीत’ नेपाल भाग गयी हैं। जी हां पुलिस ने इससे पहले राम रहीम को फरार करने के लिए पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोपी प्रकाश उर्फ विक्की, प्रदीप गोयल और विजय को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकाश को पंजाब के मोहाली, प्रदीप को राजस्थान के उदयपुर और विजय को पंचकूला के पिंजौर से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को आज पंचकूला अदालत में ही पेश किया गया, जहां से इन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
प्रदीप ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि ‘हनीप्रीत’ नेपाल भाग गई है। वही पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विपश्यना पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी और संभवत: इसी डर से वह भी अंडरग्राउंड हो गई।