दिग्विजय सिंह’ के बाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ‘मनीष तिवारी’ ने भी मोदी के खिलाफ किया अश्लील ट्वीट

0
दिग्विजय सिंह(फ़ाइल पिक्चर)

पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके फॉलोवर्स के खिलाफ अश्लील ट्वीट किया है। ट्वीट का सिलसिला तब शुरू जब मनीष तिवारी ने नरेंद्र मोदी से संबंधित एक विडियो शेयर किया। इसमें पीएम मोदी राष्ट्रगान के दौरान चलते हुए दिखाई दिए। य‍ह विडियो शेयर करना मोदी फॉलोवर्स को रास नहीं आया और एक व्यक्ति ने मनीष तिवारी को भड़काऊ भाषा में रिप्लाई किया। दीपक कुमार सिंह नाम के उस व्यक्ति ने ट्वीट किया कि,” आप मोदी को देशभक्ति न सिखाइए चाचा? उन्हें महात्मा गांधी भी नहीं सिखा सकते। मोदी के डीएनए में..बस आप कितने नीचे गिर सकते हो देख लिया।”

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक को अयोध्या मामले का कोर्ट से बाहर सेटलमेंट मंजूर नहीं

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak