बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘अमित शाह’ आज ‘नरोदा गांव दंगा मामले में अहमदाबाद की एक विशेष एसआईटी अदालत के सामने बतौर गवाह पेश हुए और कोर्ट में गवाही देते हुए कहा की दंगों के वक्त पूर्व मंत्री ‘माया कोडनानी’ विधानसभा में मौजूद थीं।
Gujarat: BJP President Amit Shah appears before a sessions court in Ahmedabad as Maya Kodnani’s witness in 2002 Naroda Gam riots case. pic.twitter.com/iWkgMQXndl
— ANI (@ANI) September 18, 2017
कोर्ट ने शाह को 18 सितंबर को कोर्ट में आकर गवाही देने के लिए समन जारी किया था। गवाह के तौर पर पेश हुए अमित शाह ने कोर्ट रुम में जज के सामने बताया कि माया कोडनानी दंगे के वक्त विधानसभा में मौजूद थीं। गौरतलब हैं की अमित शाह की इस गवाही से ‘माया कोडनानी को बड़ी राहत मिल सकती है।