अनिल कुंबले बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

0

तमाम अटकलों और कयासों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अनिल कुम्बले के रुप में हेड कोच मिल गया है।पिछले कई दिनों से कोच को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही थी।आपको बता दें कि टीम इंडिया का कोच बनने के लिए बीसीसीआई को कुल 57 एप्लिकेशन्स मिली थीं, जिनमें से एडवाइजरी कमेटी ने 21 नामों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।हेड कोच पद के लिए मंगलवार को कोलकाता में इंटरव्यू हुए ।कोलकाता में हुए सेशन में अनिल कुंबले और रवि शास्त्री के अलावा पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने इंटरव्यू दिए।
कुंबले विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अप्रैल 1990 में पदार्पण किया. इसी वर्ष इंग्लैड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला। अनिल कुंबले 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। 271 एकदिवसीय मैच की 265 पारियों में 337 विकेट लेने का गौरव भी इन्हीं के नाम है। जाहिर है नए कोच के आने से टीम इंडिया को नई ताकत जरूर मिलेगी। और इनके आने से सबसे ज्यादा फायदा टीम के बॉलर्स को मिलेगा।
ये हैं कुछ बातें अनिल कुम्बले से जुड़ी है –
– कुंबले के 132 टेस्ट में 619 विकेट, 271 वनडे में 337 विकेट हैं। वे
भारत के सबसे कामयाब बॉलर हैं।
– 45 साल उम्र। दूसरे कैंडिडेट्स से काफी कम उम्र के हैं कुंबले।
– इंटरनेशनल क्रिकेट के मौजूदा दबाव से वाकिफ हैं। 2010 में
आईपीएल भी में खेल चुके हैं।
– मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर रह चुके हैं कुंबले।
– आईसीसी की क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन हैं। रूल्स की बढ़िया नॉलेज है।

इसे भी पढ़िए :  चीन और पाकिस्तान के सैनिक एक साथ, कहीं ये भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं ?