पाकिस्तानी विश्लेषक सैयद तारिक पीरजादा ने भारतीय सेना के इस कदम के सिलसिले में कई ट्वीट किए
पाकिस्तानी विश्लेषक और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के आलोचक सैयद तारिक पीरजादा ने इस सिलसिले में कई ट्वीट किए। उन्होंने पहले लिखा कि अगर किसी को सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर शक है। (बता दूं कि) पाक पीएम कभी भी संघर्ष विराम के उल्लंघन के मसलों पर बयान जारी नहीं करते हैं। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि अगर पाकिस्तान ऐसे सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार करता है तो भारतीय सेना के पास भविष्य में अपनी मर्जी से ऐसे ऑपरेशन फिर से अंजाम देने का मौका रहेगा।
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि पाक पीएम- हम भारतीय सेना की आक्रामकता की निंदा करते हैं। एलओसी के पास छुटपुट फायरिंग। कुछ खास नहीं हुआ। इज्जत बचाने को लेकर परेशान उन्होंने आगे लिखा कि पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तानी मीडिया और सत्ता सोचते हैं कि पाक की जनता बेवकूफ है जो भारत के डीजीएमओ के एलओसी पार करके हमले के बयान को नजरअंदाज कर देंगे।