‘कुत्ता’ वाले बयान पर खडगे को जवाब: मोदी ने खड़गे के बयान क जवाब देते हुए कहा कि ‘हर युग में इतिहास को जानने-जीने का प्रयास जरूरी है। इस समय हम थे या नहीं थे। हमारे कुत्ते भी थे या नहीं थे। औरों के कुत्ते हो सकते हैं। हम कुत्तों वाली परंपरा से पले-बढ़े नहीं हैं। खड़गे ने सोमवार को संसद में कहा था, ‘देश की एकता के लिए गांधीजी, इंदिराजी ने अपना जीवन कुर्बान किया। आपके घरों से कौन आया? एक कुत्ता भी नहीं आया।’ इस बयान पर ही ली मोदी ने चुटकी।