प्रधानमंत्री के 7 RCR के भव्य लॉन में लिए गए इस इंटरव्यू में डेविड लेटरमैन ने पीएम मोदी से सवाल किया कि 30cr करोड़ लोग जो बिना बिजली के रह रहे हैं, क्या उन्हें सौर उर्जा से जोड़ा जा सकता है? पीएम मोदी ने जबाव दिया कहा ‘अगर दुनिया टेक्नोलॉजी से मदद करे और मुझे संसाधन उपलब्ध कराए तो मैं पहला व्यक्ति हो सकता हूँ, जो सीधे सोलर एनर्जी पर स्विच कर जाए’।
इसे भी पढ़िए-तो गुपचुप तरीके से युद्ध की तैयारी कर रहे हैं मोदी ?
दुनिया के कई बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू करने बाद डेविड लेटरमैन पीएम मोदी के लान में नाच रहे मोरों को भी शूट किया। पौधों और खिलते फूल की तस्वीरें ली। डेविड लेटरमैन ने कई कैमरे लगाए जिसमें क्रेन का भी इस्तेमाल किया। उनका ज्यातार इंटरव्यू पर्यावरण और सोलर एनर्जी पर फोकस था। इंटरव्यू खत्म होने के बाद पीएम मोदी के घर में भारतीय व्यंजन के साथ खूब खातिरदारी करी गई। आपको बता दें कि इस टॉक शो में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी आ चुके हैं।
इसे भी पढ़िए-रूस के इस फ़ैसले से भारत को लगेगा तगड़ा झटका, पाक खुश