मोदी ने अमेरिकी चैनल को दिया तीसरा सबसे बड़ा इंटरव्यू, वीडियो में देखिए क्या कहा

0
मोदी
तस्वीर साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों की कैम्पेनिंग करते समय मोदी ने इंडिया टीवी के लिए रजत शर्मा को सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया था। पीएम बनने के बाद मोदी ने टाइम्स नाऊ के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी और और टीवी 18 के एडिटर इन चीफ़ राहुल जोशी को बड़े इंटरव्यू दिए।पीएम बनने के बाद मोदी ने अब तीसरा बड़ा इंटरव्यू दिया है।मोदी ने ये इंटरव्यू अमेरिकी चैनल नेशनल जियोग्राफी के एंकर डेविड लेटरमैन को दिया है।
तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा
अमेरिका के जाने माने कॉमेडियन और सीनियर टीवी एंकर डेविड लेटरमैन अपने भारी भरकम क्रू के साथ मोदी से इंटरव्यू करने दिल्ली आए थे। ये इंटरव्यू डेविड लेटरमैन के शो Late Show with David Letterman में जल्द दिखाया जाएगा। डेविड लेटरमैन ने इस इंटरव्यू का अंश सोशल मीडिया पर शेयर किया है। चूंकी ये इंटरव्यू अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है, इसलिए अभी इसे सोशल मीडिया पर रिलीज नहीं किया गया है। इस इंटरव्यू की खास बात ये है कि डेविड लेटरमैन ने मोदी से अंग्रेजी में सवाल पूछे है, और मोदी ने सवालों के जवाब हिंदी में दिया है।
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
अगले पेज पर वीडियो में देखिए – मोदी से क्या क्या सवाल पूछे गए

इसे भी पढ़िए :  बहादुर शाह जफर की मजार पर प्रधानमंत्री मोदी ने चढ़ाए फूल, म्यांमार से दिल्ली रवाना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse