Use your ← → (arrow) keys to browse
इसके बाद वो अपने बेटे को नानी के पास छोड़कर इंदौर चली गयी वहां पर पहले MBA किया और फिर जॉब करने लगी जहां उसे कुछ सेना में कार्यरत लोगों से पाता चला कि सैनिकों की विडोज़ के लिए सेना में भर्ती के लिए योजना है। उसके बाद निधि जी जान से एसएसबी की तैयारी में लग गयी और ठान लिया अब पति के बाद वो भी देश की सेवा करेगी। और अपने पति का सपना पूरा करेगी। हालांकि निधि को पहले 4 बार एसएसबी की परीक्षा में हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन दृढ़ निश्चय, पति का सपना और घरवालों की मदद से उसने अपना मुकाम हासिल कर ही लिया। हम उनकी मेहनत और जज़्बे को सलाम करते हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse