दिल्ली के बाजार में चिनी सामान का बॉयकाट, मांझे के बाद अब पटाखों पर लगी रोक

0
दिल्ली

दिल्ली सरकार ने इस त्योहारी सीजन में चाइनीज पटाखों पर प्रतिबंध का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और यह माना कि पाबंदियों के बावजूद शहर में इन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल जारी रहा है।

भाषा की खबर के अनुसार, पर्यावरण विभाग का अंतरिम प्रभार संभालने के तुरंत बाद कपिल मिश्रा ने अपने सचिव को एक योजना बनाने और इस संबंध में एक परामर्श जारी करने का निर्देश दिया।

मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘पर्यावरण सचिव को पूरी दिल्ली में चीनी पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। चाइनीज पटाखे असुरक्षित, इस्तेमाल में खतरनाक माने जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर होता है।

इसे भी पढ़िए :  शहीद की पत्नी ने केजरीवाल को दिखाया आईना, सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति को बताया शर्मनाक