RSS की तर्ज़ पर मुस्लिमों ने बनाया M-RSS – पढ़िए क्या करने वाला है ये संगठन

0
M-RSS
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विश्व में मुसलमानों के प्रति नज़रिया बदलने के लिए आरएसएस के तर्ज पर मुसलमानों के लिए M-RSS संघ का निर्माण किया गया है। कहीं भी कोई हमला हो तो विश्वभर में मुसलमानों को आतंकवादी के नज़रिये से देखा जाता है, इस नज़रिये में तब्दीली लाने के लिए और मुस्लिमों में राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी के लिए जागरूक करने के घोषित मकसद के साथ सोमवार को बरेली में मुस्लिम राष्ट्रवादी सेवक संघ (एमआरएसएस) के गठन की घोषणा की गई।

इसे भी पढ़िए :  सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल को कहा कायर, राजनीति छोड़ने की भी दी सलाह

संगठन की घोषणा सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट के निकट स्थित एक होटल में इसके संस्थापक अनवार एवज, संघ प्रमुख डा. मोहम्मद खालिद (पूर्व डिप्टी मेयर), प्रचार मंत्री नाजिम बेग व इकबाल रजा खां द्वारा की गई। प्रेस वार्ता में संघ प्रमुख डा. खालिद ने कहा कि आज स्थिति यह है कि हमें खुद को राष्ट्रभक्त साबित करना पड़ रहा है। जब कि हम राष्ट्र भक्त हैं और राष्ट्र हित में सदैव तत्पर रहते हैं। इसके विपरीत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया, फिर भी वह राष्ट्रभक्त हैं। हम देश के लिए जान देने को तैयार हों तो भी हमारी राष्ट्रभक्ति पर शक किया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुस्लिम रेजीमेंट बनाए तो हम तो देश के हर घर से एक जवान देने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  RSS के स्थापना दिवस पर बदल गई ड्रेस

अगली स्लाइड पर पढ़ें पूरी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse