Use your ← → (arrow) keys to browse
इससे पूर्व संस्थापक चौधरी अनवार एवज ने कहा कि देश के लिए मुसलमानों की कुरबानियों के इतिहास को ताजा करने के साथ ही धर्म के व्यवसायीकरण को रोकेगा और इसके लिए लोगों को जागरूक भी करेगा। वहीं वर्तमान व्यवस्था में भी योगदान के बारे में भी बताएगा। संघ से जुड़े नबीरे आला हजरत इकबाल रजा खां ने कहा कि आरएसएस आजादी से पहले का संगठन है, जो भाजपा का पोषक बना हुआ है। उसके माध्यम से देश में अफरातफरी और उन्माद का माहौल पैदा कराना चाहता है। हम देश में अमन और भाई चारे के लिए काम करना चाहते हैं। देश की तरक्की में भागीदार बनना चाहते हैं। इस दौरान कासिम कशमीरी, मुसीब उल्ला खां, वसीम उद्दीन (बिल्लू), नफीस अंसारी, शाहबाज खान, दिलशाद हुसैन भी मौजूद रहे।
Use your ← → (arrow) keys to browse