Use your ← → (arrow) keys to browse
इराकी सेना मोसुल शहर से इस्लामिक स्टेट (ISIS) को खदेड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। इराक में ISIS के खिलाफ चल रही लड़ाई में मोसुल सबसे अहम पड़ाव साबित होगा। इस शहर को ISIS के कब्जे से छुड़ाने का संघर्ष ना केवल लंबा चलने की उम्मीद है, बल्कि इसमें काफी नुकसान और खूनखराबा होने की भी संभावना है।
अपने कब्जे से तिकरित और रमादी शहरों को गंवाने के बाद अब ISIS मोसुल को कब्जे में रखने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। इराक में यह शहर ISIS की ताकत का आखिरी गढ़ है। इसका सीधा मतलब यह है कि मोसुल में मिली हार इराक से ISIS के खात्मे की शुरुआत होगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse