इंटरनेशनल चैनल पर चलेगा मोदी का जादू, नेशनल जियोग्राफिक के रिएलिटी शो में आएंगे नज़र

0
नेशनल जियोग्राफिक
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दौरों पर तो अकसर जाते ही रहते हैं लेकिन इस बार वे दिखेंगे एक विदेशी टीवी शो पर। मशहूर टीवी चैनल नेशनल जियोग्राफिक में एक शो ‘years of living dangerously’में पीएम मोदी हिस्सा लेते नज़र आएंगे। जिसमें भारत की बात की जाएगी। यह एपिसोड 30 अक्टूबर को दिखाया जाने वाला है। इस शो का यह दूसरा सीजन होगा। इस सीजन को होस्ट यूएस के मशहूर टॉक शो UStalk के होस्ट डेविड लेटरमैन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  20 अप्रैल को होगी मीटिंग, नोटबंदी के बाद जमा नोटों की पूरी जानकारी देंगे RBI गर्वनर

मिली जानकारी के मुताबिक, डेविड जलवायु परिवर्तन और सौर ऊर्जा पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं। शो भारत पर फोकस होगा। शो इस बात के इर्द-गिर्द घूमेगा कि भारतीय लोगों को शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या किया जा रहा है या फिर क्या किया जाएगा। शो के कई एपिसोड होंगे। उसमें से एक में पीएम मोदी दिखाई देंगे। पीएम मोदी के अलावा इस शो में यूएस एंबेसडर रिचर्ड वर्मा भी हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  एक निजी कंपनी का दावा, हमारी तीन साल पुरानी वीडियो का इस्तेमाल कर पीएम मोदी ने किया कैशलैस इकोनोमी का प्रचार

अगली स्लाईड में देखे डेविड लेटरमैन से हाश मिलाते पीएम मोदी

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse