दिल्ली में नहीं बचेगा एक भी मच्छर ! मच्छरमार एक्सप्रेस चुन-चुन कर करेगी सफाया…

0
मच्छरमार एक्सप्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बढ़ती मच्छरों की मार से जूझ रही दिल्ली को बचाने के लिए मच्छरमार एक्सप्रेस यानी मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन के जरिए खतरनाक मच्छरों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने नगर निगम की मदद से ये काम शुरू किया है। शुक्रवार से शुरू हुई यह ट्रेन 15 अक्तूबर तक विभिन्न तारीखों पर कुल सात दिन चलेगी। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के कमिश्नर डॉ। पुनीत कुमार गोयल भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में डेंगू के 112 नए मामले सामने आए, 13 की मौत

मानसून के सीजन के बाद मच्छरों का प्रजनन होने तथा लार्वा की संख्या बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए सितंबर के आखिरी हफ्ते में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा लार्वा को मारने के लिए इस मच्छरमार रेलगाड़ी के चलाने का काम हर साल रेलवे करती है। तय कार्यक्रम के मुताबिक हर फेरे के बीच दो सप्ताह के अंतराल के बाद कीटनाशक दवा छिड़कने के लिए 4 फेरे लगाए जायेंगे। मच्छर प्रजनन के पीक सीजन में, दो दिन में मॉस्किटो टर्मिनेटर रेलगाड़ी 150 किलोमीटर चक्कर लगायेगी।

इसे भी पढ़िए :  सासाराम में कोर्ट के बाहर धमाका, 1 की मौत, 3 घायल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse