इस रेलगाड़ी को नई दिल्ली, दिल्ली सराय रौहिल्ला, पटेल नगर, दिल्ली छावनी, पालम, दिल्ली सफदरजंग, दिल्ली किशन, लाजपत नगर, हज़रत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, राठधाना, दिल्ली शाहदरा, पालम तथा गुड़गांव आदि रेलवे स्टेशनों से होकर चलाया जा रहा है। मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन 23 और 24 सितंबर, 26 और 27 सितंबर, 7 और 8 अक्टूबर, 14 और 15 अक्टूबर को चलाई जाएगी।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने रेलवे को ट्रक माउंटेड पावर स्प्रेयर उपलब्ध कराया है। जो मच्छरों की रोकथाम के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे जहां अधिक संख्या में लोग निवास कर रहे हैं, तथा इन स्थानों पर दवाई का छिड़काव करना आसान कार्य नहीं होता है, वहां पानी के गड्ढों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा सकेगा। पानी के गड्ढों पर छिड़काव की गई कीटनाशक दवा से मच्छरों का प्रजनन एवं लार्वा समाप्त होगा। कीटनाशक स्प्रेयर रेलवे ट्रैक से 50-60 मीटर की दूरी तक मच्छर मार दवा का छिड़काव कर सकता है।
2 दिन की अवधि में प्रत्येक चक्कर में अनुमानित 150 किलोमीटर की दूरी कवर की जाएगी। डीवीकेएम ट्रकों वाली इस मॉस्किटो टर्मिनेटर रेलगाड़ी को दिल्ली क्षेत्र में 20 किलोमीटर प्रति घंटा की धीमी गति पर चलाया जा रहा है। डीवीकेएम विशेष प्रकार का फ्लैट सतह वाला वैगन है जिसपर स्पेशल ट्रक को लादा गया है।