सरकार और देश जम्मू-कश्मीर के साथ, एक साथ मिलकर खोजें समाधान: मोदी

0
मोदी

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर घाटी में मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए दुख जताया और इस बात को बल देते हुए कहा है कि हमें बातचीत करके संविधान के ढांचे के भीतर एक समाधान निकालने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद पाकिस्तान की ‘सबसे प्यारी औलाद’ है, निर्णायक लड़ाई लड़ने की जरूरत: पीएम

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, “उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को कहा जिन लोगों ने हिंसा के दौरान अपनी जान गंवाई वो हमारा और हमारे देश का हिस्‍सा हैं फिर चाहे वह हमारे युवा हो, सुरक्षा कर्मी हो या पुलिस।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अमित शाह और अरुण जेटली

प्रधानमंत्री ने आगे कहा सरकार और पूरा देश जम्‍मू कश्‍मीर के साथ है और जम्‍मू कश्‍मीर के सभी राजनैतिक दलों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने राज्‍य के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इसे भी पढ़िए :  इस जवान का कारनामा देखकर आप सैल्यूट किए बिना नहीं रहेंगे- वीडियो