अगर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपनी मशहूर हैचबैक कार क्विड का पहले से ज्यादा पावरफुल वर्जन रेनो क्विड 1.0 लॉन्च कर दिया है।इसकी कीमत अपने सेक्टर की बाकी कंपनियों से कम ही है। कंपनी ने इसकी कीमत 3.82 लाख रुपए से 3.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक रखी है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया गया था। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही नई क्विड कार की लुक में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में किया गया है। कार में 67बीएचपी पावर वाला 1.0-लीटर तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 5 स्पीड मैनुअल और 1000 सीसी वाले इस इंजन की अधिकतम टॉर्क 91Nm होगी। पुरानी क्विड में 800 सीसी का इंजन दिया गया था। इसके अलावा कंपनी के मुताबिक कार का माइलेज 23.01 किमी./लीटर होगा, जोकि मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 के माइलेज से थोड़ा ही कम है। ऑल्टो के10 का माइलेज 24.07 किमी./ लीटर है।
कंपनी फिलहाल 800 सीसी (0.8 लीटर) क्षमता की कार बेचती है जिसकी कीमत 2.64 लाख रुपए से 3.73 लाख रुपए (एक्श-शोरूम दिल्ली) के बीच है। ग्राहक अब 22,000 रुपए और देकर नया 1,000 सीसी क्षमता का वाहन ले सकते हैं। रेनो इंडिया के क्षेत्रीय सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा, ‘हम इस संस्करण को पेश करने के साथ रेनो परिवार में और ग्राहकों के स्वागत को लेकर उत्सुक हैं। हमारा प्रयास है कि भारत में हम आक्रमक तरीके से अपनी उपस्थिति बढ़ायें।’