मंगलवार का दिन भारतीय विमान कंपनियों के लिए बुरा साबित होता नजर आ रहा है। आज का दिन मानो विमानो पर भारी हो। सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर जब गोवा से मुंबई जाने के लिए जेट एयरवेज की 9W2734 फ्लाइट रनवे 26 पर टेक ऑफ कर रही थी तभी अचानक तकनीकी दिक्कत की वजह से विमान दूसरी दिशा में करीब 360 डिग्री तक घुम गया। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा टले हुए कुछ समय भी नहीं बिता था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विमान दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर आ गई।
DGCA को मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान भिड़ने से बाल-बाल बच गए। दुर्घटना तब हुई जब लैंडिंग के बाद इंडिगो की फ्लाइट टैक्सीवे की ओर जा रही थी और तभी स्पाइस जेट का विमान टेकऑफ करने के लिए सामने से आ गया। हालांकि पायलेटों की सूझबूझ के चलते दुर्घटना होने से बच गई और कोई नुकसान की सूचना नहीं है। DGCA ने लापरवाही की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली आई थी, जिसमें 176 यात्री सवार थे। वहीं उड़ान भरने जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में भी कई यात्री सवार थे। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जेट एयरवेट की एक विमान गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया। प्लेन में 154 लोग और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनमें से 15 को चोट आई है। जेट एयरवेज का कहना है कि हादसे के बाद सभी यात्रियों के निकाल लिया गया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट को 12:30 तक बंद कर दिया गया है।
#FLASH A close shave between two aircrafts (Indigo and SpiceJet flights) at Delhi’s IGI Airport; reported to DGCA. Probe underway.
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016