अपने बच्चे को स्कूल में बेहोश होने से बचाना चाहते हैं तो अपनाइये ये उपाय

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

1-पेरेंट्स बच्चों को कैप, टोपी या हैट पहनाकर स्कू्ल भेजें.
2-बच्चों को प्रोपर लंच दें, ताकि बच्चा बा‍हर का ना खाएं और बीमार ना पड़े.
3-बच्चों को सादे पानी के बजाय इलेक्ट्रॉल घोल, नींबू पानी या शिकंजी बनाकर दें.
4-पेरेंट्स बच्चों को छतरी देकर भेजें ताकि बच्चे स्कूल से आते हुए खुद को धूप से बचा पाएं.
5-दोपहर की पाली वाले स्कूलों में बच्चों को सनस्क्रीन लगाकर भेजें. ताकि बच्चे की त्वचा सनबर्न से बच सके.
6-बच्चे समय-समय पर पानी पीते रहें और टाइम पर लंच करें
7-टीचर्स बच्चों को गर्मी में ना खड़ा करें ना ही कोई ऐसी सजा दें जिससे बच्चे को आउटडोर रहना पड़े.
8-टीचर्स ध्यान रखें कि हर क्लासरूम में वातानुकुलित हवा की पूरी सुविधा हो.

इसे भी पढ़िए :  नवरात्र का आज सांतवा दिन ,बुरी शक्तियों का नाश करने आ रही हैं मां कालरात्रि!
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse